दूध में डिटर्जेंट मिलने पर मदर डेयरी ने दी सफाई

आगरा: मदर डेयरी के दूधकी गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बीच आज मदर डेयरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सफाई दी. मदर डेयरी ने उत्तर प्रदेश के खाद्य और दवा प्रशासन के दावे को खारिज कर दिया जिसमें दूध में डिटर्जेंट मिलने की बात कही थी. मदर डेयरी ने कहा, उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 2:15 PM
आगरा: मदर डेयरी के दूधकी गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बीच आज मदर डेयरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सफाई दी. मदर डेयरी ने उत्तर प्रदेश के खाद्य और दवा प्रशासन के दावे को खारिज कर दिया जिसमें दूध में डिटर्जेंट मिलने की बात कही थी. मदर डेयरी ने कहा, उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है. मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक ने कहा , यह सैंपल दिसंबर में लिया गया था और यह टेस्ट चिलिंग सेंटर से नहीं बल्कि गांव के चिलिंग सेंटर से लिया गया था.
हमारे लिए गांव के सभी सेंटर पर नजर रखना मुश्किल है. हमारी जिम्मेदारी ग्राहकों के प्रति ज्यादा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगभग 80 हजार किसान है और गांव के सभी किसानों पर नजर रखना मुश्किल है. हमारी टेस्टिंग विधि सबसे बेहतर है. हमारी जिम्मेदारी ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा है.मदर डेयरी ने यह सफाई दूध में डिटर्जेंट मिलने के बाद दी है

Next Article

Exit mobile version