योग दिवस पर सुरक्षा के लिए ऑपरेशन डोगा
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित 21 जून को होने वाले समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन डोगा चलाएगी. इस अभियान के तहत राजधानी के अशोक राजपथ के आस-पास के इलाके में सुरक्षा एजेंसियां बारीक से जांच और छानबीन अभियान चलाएगी. इसके लिए वो […]
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित 21 जून को होने वाले समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन डोगा चलाएगी.
इस अभियान के तहत राजधानी के अशोक राजपथ के आस-पास के इलाके में सुरक्षा एजेंसियां बारीक से जांच और छानबीन अभियान चलाएगी. इसके लिए वो खोजी कुत्तों का भी सहारा भी लिया जाएगा.अधिकारिक सुत्रों के मुताबिक अर्द्धसैनिक बल आइटीबीपी का श्वान दस्ता इस अभियान में हिस्सा लेंगे. इसे डॉग और योग को जोड़ डीओजीए नाम दिया.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में चालीस हजार लोग जुटने की संभावना है. इन इलाकों की सुरक्षा की जांच की जिम्मेदारी पहले ही श्वान दस्ते के हवाले कर दी गयी है. आइटीबीपी के श्वान दस्ते को पहले भी इस तरह के कार्यक्रम में पहले भी लगाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण और बराक ओबामा के यात्रा के दौरान भी इसी दस्ते को तैनात किया गया था.