नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए गए इंटरव्यू का मामला तूल पकड़ने लगा है जिसमें उन्होंने देश में फिर इमरजेंसी लगने की आशंका जाहिर की है. आडवाणी के इस बयान के सहारे विपक्षी पार्टियां ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है.
Advani ji is correct in saying that emergency can't be ruled out. Is Delhi their first experiment?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2015
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी के इस इंटरव्यू के सहारे मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आडवाणी जी की आशंका सही है. भविष्य में इमरजेंसी की आशंका नकार नहीं सकते. क्या दिल्ली इसका पहला प्रयोग है?
Advani then said BJP had moved away from the ideals of Mukherji, Atal, Upadhyaya and pursuing personal interest of one man.Advani was right.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 18, 2015
आम आदमी पार्टी के नेताआशुतोष ने ट्वीट किया कि भाजपा मुखर्जी, आडवाणी, उपाध्याय के आदर्शो से भटक गयी है. पार्टी एक आदमी के पीछे भाग रही है. आडवाणी की बातें बिल्कुल सही हैं.
Advani's interview is first indictment of Modi's politics.He is saying democracy is not safe,emergency is not far,under Modi's leadership.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 18, 2015
आशुतोष ने कहा कि समझदार लोगों की समझ में आ रहा है कि देश में किस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं. देश में आज भाजपा की सरकार है जो लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है. देश का लोकतंत्र दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है. इमरजेंसी की स्थिति को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आडवाणी जी की चिंता वाजिब है.
उन्होंने ट्वीट किया जिस समय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया गया था उसी वक्त आडवाणी ने अपने ब्लॉग में मुसोलिनी और हिटलर की चर्चा की थी. उन्हें यह आशंका थी कि भविष्य में नरेंद्र मोदी के हाथों भाजपा की कमान हो जाएगी.
When Modi was to be made PM candidate Advani discussed in his blog about Mussolini and Hitler. He was hinting at the future then under Modi.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 18, 2015
एक टीवी चैनल से बात करते हुएजदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं आडवाणी जी की बात से सहमत हूं. देश में इमरजेंसी के दौरान मैं भी उनके साथ था. वह व्यवस्था से चिंतित नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 25 जून को देश में इमरजेंसी लगाए जाने की घटना को पूरे 40 साल होने जा रहा है.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी भाजपा को आड़े हाथ लेने का मौका नहीं गंवाते हुए कहा कि भाजपा की हालत बेहद खराब हो गई है. जनता सब देख रही है कि ये कैसे अपने चहेतों की मदद कर रहे हैं. जबकि सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर आडवाणी जी ने चिंता व्यक्त की तो यह सचमुच सोचने वाली बात है. भाजपा को आत्ममंथन करने की जरूरत है.