आडवाणी के सहारे नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना, नीतीश ने कहा- जनता सब देख रही है

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी के अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए गए इंटरव्यू का मामला तूल पकड़ने लगा है जिसमें उन्होंने देश में फिर इमरजेंसी लगने की आशंका जाहिर की है. आडवाणी के इस बयान के सहारे विपक्षी पार्टियां ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 10:31 AM

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी के अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए गए इंटरव्यू का मामला तूल पकड़ने लगा है जिसमें उन्होंने देश में फिर इमरजेंसी लगने की आशंका जाहिर की है. आडवाणी के इस बयान के सहारे विपक्षी पार्टियां ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है.

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी के इस इंटरव्यू के सहारे मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आडवाणी जी की आशंका सही है. भविष्य में इमरजेंसी की आशंका नकार नहीं सकते. क्या दिल्ली इसका पहला प्रयोग है?

आम आदमी पार्टी के नेताआशुतोष ने ट्वीट किया कि भाजपा मुखर्जी, आडवाणी, उपाध्‍याय के आदर्शो से भटक गयी है. पार्टी एक आदमी के पीछे भाग रही है. आडवाणी की बातें बिल्कुल सही हैं.

आशुतोष ने कहा कि समझदार लोगों की समझ में आ रहा है कि देश में किस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं. देश में आज भाजपा की सरकार है जो लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है. देश का लोकतंत्र दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है. इमरजेंसी की स्थिति को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आडवाणी जी की चिंता वाजिब है.

उन्होंने ट्वीट किया जिस समय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया गया था उसी वक्त आडवाणी ने अपने ब्लॉग में मुसोलिनी और हिटलर की चर्चा की थी. उन्हें यह आशंका थी कि भविष्‍य में नरेंद्र मोदी के हाथों भाजपा की कमान हो जाएगी.

एक टीवी चैनल से बात करते हुएजदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं आडवाणी जी की बात से सहमत हूं. देश में इमरजेंसी के दौरान मैं भी उनके साथ था. वह व्यवस्था से चिंतित नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 25 जून को देश में इमरजेंसी लगाए जाने की घटना को पूरे 40 साल होने जा रहा है.

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी भाजपा को आड़े हाथ लेने का मौका नहीं गंवाते हुए कहा कि भाजपा की हालत बेहद खराब हो गई है. जनता सब देख रही है कि ये कैसे अपने चहेतों की मदद कर रहे हैं. जबकि सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर आडवाणी जी ने चिंता व्यक्त की तो यह सचमुच सोचने वाली बात है. भाजपा को आत्ममंथन करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version