राहुल गांधी पहुंचे पंजाब, खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार से मिले
फतेहगढ साहिब (पंजाब): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर एक बार पंजाब के दौरे पर हैं और वहां के किसानों से उनका दर्द साझा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में उस किसान परिवार से मुलाकात की, जिसने पिछले दिनों कर्ज से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. राहुल गांधी आज […]
फतेहगढ साहिब (पंजाब): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर एक बार पंजाब के दौरे पर हैं और वहां के किसानों से उनका दर्द साझा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में उस किसान परिवार से मुलाकात की, जिसने पिछले दिनों कर्ज से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी.
Meeting Sardar Surjit Singh's family in Fatehgarh Sahib pic.twitter.com/iwFuJXyTNx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2015
राहुल गांधी आज सुबह किसान के गांव पहुंचे और उनके परिवारवालों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की. आपको बता दे कि इससे पहले 28 अप्रैल को राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर थे दौरे में उन्होंने इस किसान से भी मुलाकात की थी. इस दौरे के बाद राहुल गांधी ने सदन में नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया था और नरेंद्र मोदी से विदेश की यात्रा छोड़ किसानों से मुलाकात करने को कहा था.
राहुल गांधी ने किसान से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर वॉल पर शेयर की है. इसमें वे किसान के परिवार को ढाढंस बंधाते नजर आ रहे हैं.
पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि राहुल फसल के नुकसान के कारण जिले के दादूवाल गांव में 10 जून को जहर खाकर आत्महत्या करने वाले किसान सुरजीत सिंह के ‘भोग’ में शामिल होंगे. 28 अप्रैल को सरहिंद में राहुल से मुलाकात करने वाले सुरजीत ने बडी रकम कर्ज के तौर पर ले रखी थी और फसल को भारी नुकसान होने पर 10 जून को उसने खुदकुशी कर ली थी.
किसानों की दिक्कतों के बारे में राहुल को अवगत कराते हुए सुरजीत ने कहा था कि अगर किसानों की समस्याएं नहीं दूर होती हैं तो कई किसान आत्महत्या कर सकते हैं. सक्रिय राजनीति से 57 दिनों की अपनी छुट्टी से वापसी के तुरंत बाद राहुल ने पंजाब का दौरा किया था.
सुरजीत के बेटे कुलविंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता की छह एकड जमीन थी लेकिन उन लोगों ने ठेके पर 19 एकड जमीन पर फसल बोई. बेमौसम बरसात के कारण फसल खराब हो गई और उसके पिता के पास जमीन मालिकों का कर्ज लौटाने के लिए कुछ नहीं बचा. मेरे पिता बहुत परेशान थे. उन्होंने सेल्फॉस का सेवन कर लिया. सुरजीत पर करीब 13 लाख रुपये का कर्ज था.