20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की भारतीय इकाई के प्रमुख बने चर्चित पत्रकार आकार पटेल

लेखक व चर्चित पत्रकार आकार पटेल ने गुरुवार को एमनेस्टी इंटनरेशनल इंडिया के नये कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाल लिया है. आकार पटेल इस चर्चित मानवाधिकार संगठन के भारतीय ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे और मानवाधिकारों के हनन को भारत व दुनिया में रोकने में अपनी भूमिका निभायेंगे. आकार पटेल इस अहम पद पर रहते हुए […]

लेखक व चर्चित पत्रकार आकार पटेल ने गुरुवार को एमनेस्टी इंटनरेशनल इंडिया के नये कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाल लिया है. आकार पटेल इस चर्चित मानवाधिकार संगठन के भारतीय ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे और मानवाधिकारों के हनन को भारत व दुनिया में रोकने में अपनी भूमिका निभायेंगे.

आकार पटेल इस अहम पद पर रहते हुए इस संस्था के राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिकार, प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे और स्वतंत्र व प्रभावी ढंग से इसके लक्ष्य को पाने की कोशिश करेंगे.
आकार पटेल की इस पद पर तैनानी पर संस्था की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमें प्रसन्नता है कि आकार पटेल हमारे साथ जुड रहे हैं, जो मानवाधिकार के लिए पत्रकारिता व लेखन के माध्यम से हमेशा सक्रिय रहे हैं. वे अपनी नयी जिम्मेवारी कुशलतापूर्वक निभायेंगे. वहीं, आकार पटेल ने कहा है कि मैं एमनेस्टी इंटरनेशन के साथ जुडकर गौरवान्वित व सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
आकार पटेल भारत व पाकिस्तान में एक जाने-पहचाने स्तंभकार हैं और टीवी व रेडियो से भी स्वतंत्र विशेषज्ञ के रूप में जुडे रहे हैं. वे 2002 के गुजरात दंगों पर राइट्स एंड रांगस नाम से एक रिपोर्ट के सह लेखक रहे हैं. साथ ही उन्होंने टेक्सटाइल इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर इंडिया : लो ट्रस्ट सोसाइटी नाम से भी एक पुस्तक लिखी है, जो इसी साल प्रकाशित हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें