23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा और राजे का ख्याल रख लिया, अब क्या आरएसएस मोदी के रडार पर है : दिग्विजय

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस बात पर हैरानी जताई कि क्या अब आरएसएस उनके रडार पर है, क्योंकि उन्होंने पहले ही सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का ख्याल रख लिया है. कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर लिखा, हेडगेवार की पुण्यतिथि पर […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज इस बात पर हैरानी जताई कि क्या अब आरएसएस उनके रडार पर है, क्योंकि उन्होंने पहले ही सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का ख्याल रख लिया है. कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर लिखा, हेडगेवार की पुण्यतिथि पर योग दिवस मनाकर क्या संघ उनके रडार पर है? आप नहीं जान सकते. मुझे आश्चर्य नहीं होगा. सिंह ने कहा, उन्होंने पहले ही सुषमा जी और वसुंधरा जी का ध्यान रख लिया है. यह गुजरात मोदी डेवलपमेंट माडल है. मेरे रास्ते चलो या भाड में जाओ.

सुषमा पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटिश दस्तावेज दिलाने में मदद करने को लेकर विवादों के केंद्र में हैं, जबकि वसुंधरा राजे पर उसके आव्रजन दस्तावेज का कथित रूप से समर्थन किये जाने का आरोप है. कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली को आगाह किया कि वे अगला निशाना हो सकते हैं. सिंह ने गुजरात के प्रमुख भाजपा नेताओं का उललेख करते हुए कहा, मैं चकित नहीं हूं. वह ईमानदारी से उस सीढी को हटाने में विश्वास रखते हैं जिस पर चढ कर वह आगे बढते हैं. वाघेला, केशुभाई, काशीराम राणा, हिरेन पांड्या. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का निधन 21 जून 1940 को हुआ था. मोदी अपने आप को प्रमोट करने के लिए उनकी पुण्यतिथि को योग दिवस के रूप में मना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें