नयी दिल्ली : भारत इस सप्ताहांत पाकिस्तान के 88 मछुआरों को सद्भावना के तौर पर रिहा करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को अपने समकक्ष नवाज शरीफ से बात करके इस फैसले के बारे में जानकारी दी थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत ने 88 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करने के फैसले के बारे में यहां उनके उच्चायोग को पहले ही जानकारी दे दी है और अब उन्हें उस मिशन से ‘निकास दस्तावेज’ का इंतजार है.
मंगलवार को शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत में मोदी ने रमजान की बधाई देने के साथ इस पवित्र मौके पर हिरासत में मौजूद पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई के फैसले के बारे में जानकारी दी थी. मोदी ने शरीफ को इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा था, ‘रिहा होने वाले मछुआरे इस पवित्र महीने में अपने परिवारों के साथ होंगे.’
मोदी ने यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शांतिपूर्ण’ और ‘मैत्रीपूर्ण’ संबंध रखने की जरुरत है. इस बीच पाकिस्तान ने आज कराची की एक जेल में बंद भारत के 113 मछुआरों को सद्भावना के तहत रिहा किया. कल वाघा सीमा पर इन मछुआरों को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.