ISIS के झंडे लहराने की घटनाओं में शामिल 12 युवकों की हुई पहचान
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में हाल में मध्यपूर्व के आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के झंडे को कथित रूप से लहराने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने 12 युवकों की पहचान की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कश्मीर में जो आइएसआइएस के झंडे लहराए गए, उन सभी घटनाओं के पीछे ये 12 युवक थे. हम उन […]
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में हाल में मध्यपूर्व के आतंकवादी संगठन आइएसआइएस के झंडे को कथित रूप से लहराने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने 12 युवकों की पहचान की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कश्मीर में जो आइएसआइएस के झंडे लहराए गए, उन सभी घटनाओं के पीछे ये 12 युवक थे.
हम उन सभी पर कडी नजर रख रहे हैं.’ इन युवकों की पहचान खुफिया सूचनाओं, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, वीडियो फोटो के आधार पर की गयी. अधिकारी ने कहा, ‘युवकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जा रही है.’ हाल के महीनों में कश्मीर घाटी में आइएसआइएस के झंडे लहराने की एक दर्जन से अधिक घटनाएं हुईं.
आइएसआइएस देश में एक प्रतिबंधित संगठन है. इस संगठन ने इराक और सीरिया में एक विशाल भूभाग पर कब्जा जमा रखा है और उसे अपने बंधकों के प्रति उसकी नृशंसता के लिए जाना जाता है.