अजमेर ब्लास्ट : दिग्विजय ने दी सफाई मैं आरोपी को नहीं जानता,उसके आरोप गलत
नयी दिल्ली : अजमेर ब्लास्ट के आरोपी भावेश पटेल ने कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं पर यह आरोप लगाया है उन्होंने उसपर इस बात का दबाव बनाया कि वे ब्लास्ट के लिए आरएसएस और उसके नेता मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहरायें. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस साल गिरफ्तार किये गये पटेल ने कोर्ट […]
नयी दिल्ली : अजमेर ब्लास्ट के आरोपी भावेश पटेल ने कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं पर यह आरोप लगाया है उन्होंने उसपर इस बात का दबाव बनाया कि वे ब्लास्ट के लिए आरएसएस और उसके नेता मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहरायें.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस साल गिरफ्तार किये गये पटेल ने कोर्ट में आवदेन देकर यह आरोप लगाया है. अपने आवेदन में उसने कहा है कि मुरादाबाद के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मेरी मुलाकात दिग्विजय सिंह, शिंदे और श्रीप्रकाश जायसवाल से करायी थी. इन लोगों ने उनपर आरएसएस प्रमुख को फंसाने के लिए दबाव बनाया था.
ये सभी लोग चाहते थे कि मैं कोर्ट में आरएसएस के नेताओं को फंसाने वाला बयान दूं.’ पटेल के वकील भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उनका मुवक्किल गुरुवार को कोर्ट में भी यही बात दोहराएगा. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में पटेल पर ब्लास्ट के लिए साजो-सामान उपलब्ध करवाने और बम दरगाह के भीतर ले जाने का आरोप लगाया है.
हालांकि, दिग्विजय सिंह, आचार्य कृष्णन और आरपीएन सिंह ने पटेल के आरोपों को खारिज कर दिया है. दोनों नेताओं का कहना है कि पटेल से मिलना तो दूर उन्होंने उसका नाम भी पहली बार सुन रहे हैं. शिंदे और जायसवाल ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं दी है.गौरतलब है कि पटेल अलवर की जेल में बाद था, वहां उसने एनआईए के ऑफिसरों के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर दिया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसने कोर्ट को चिट्ठी लिखी है.