11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित गेट: योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण ने सुषमा, वसुंधरा के इस्तीफे की मांग की

नयी दिल्ली: आप से निकाले गए नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण द्वारा गठित स्वराज अभियान ने ह्यललित गेटह्ण को लेकर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की.स्वराज अभियान ने प्रधानमंत्री मोदी से मामले में अपनी सरकार और पार्टी की भूमिका को लेकर अपनी चुप्पी तोडने […]

नयी दिल्ली: आप से निकाले गए नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण द्वारा गठित स्वराज अभियान ने ह्यललित गेटह्ण को लेकर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की.स्वराज अभियान ने प्रधानमंत्री मोदी से मामले में अपनी सरकार और पार्टी की भूमिका को लेकर अपनी चुप्पी तोडने और साथ ही घोटाले के दागी पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को वापस भारत लाने के लिए अपनी योजना के बारे में बताने की मांग की.

संगठन ने वसुंधरा के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरु करने की भी मांग की.स्वराज अभियान द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, सुषमा स्वराज मामले ने देश में हितों के टकराव से जुडे कडे कानूनों की जरुरत को रेखांकित किया है. हमारे कई नेता और नौकरशाह हितों के गंभीर टकराव की स्थितियों में काम करते हैं.

बयान में कहा गया, भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम में इस खामी को भरने की बजाए मोदी सरकार आपराधिक कदाचार से निपटने वाले हिस्से को हटाकर इसे कमजोर करना चाहती है. संगठन ने साथ ही भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार पर भ्रष्टाचार रोधी संस्थानों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर सत्ता में आयी मोदी सरकार भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, सीबीआई, सीवीसी, सीआईसी यहां तक कि न्यायपालिका जैसे भ्रष्टाचार रोधी संस्थानों को कमजोर करने की पूरी कोशिश कर रही है.

बयान में कहा गया, इसलिए अगर वे वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते तो इससे हैरानी नहीं होगी. संगठन ने वसुंधरा के मामले को और भी गंभीर बताया क्योंकि उन्होंने ललित मोदी की यात्रा में उनकी मदद की और उनके बेटे दुष्यंत के मोदी की कंपनियों से 11 करोड रपए की शोधित धनराशि पाने का पता चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें