दक्षिण दिल्ली प्रशासन ने जाली दस्तावेज बनाने वालों पर शिकंजा कसा
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला प्रशासन ने एक छापेमारी के दौरान कथित तौर पर जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बडी मात्र में जाली दस्तावेज और प्रमाणपत्र बरामद किए. दक्षिण दिल्ली की जिलाधिकारी निहारिका राव ने बताया कि साकेत के एसडीएम की अगुवाई में […]
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला प्रशासन ने एक छापेमारी के दौरान कथित तौर पर जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बडी मात्र में जाली दस्तावेज और प्रमाणपत्र बरामद किए.
दक्षिण दिल्ली की जिलाधिकारी निहारिका राव ने बताया कि साकेत के एसडीएम की अगुवाई में एक टीम ने इग्नू रोड पर स्थित सईद उल अजब इलाके में एक छोटे से कमरे पर छापा मारा और दो लोगों को पकडा जो आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाण सहित जाली दस्तावेज तैयार कर रहे थे. आरोपी गोविंद राम और अमित को जाली कागज और दस्तावेजों के साथ आगे की जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है.