बहुगुणा ने कहा मलबा हटाने का काम दुर्गापूजा के बाद

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि केदारनाथ धाम में क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने और मलबा हटाने का काम दुर्गा पूजा के बाद शुरु किया जायेगा.बहुगुणा ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि केदारनाथ मंदिर के पास स्थित क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने और मलबा हटाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 6:04 PM

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि केदारनाथ धाम में क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने और मलबा हटाने का काम दुर्गा पूजा के बाद शुरु किया जायेगा.बहुगुणा ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि केदारनाथ मंदिर के पास स्थित क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने और मलबा हटाने का काम दुर्गापूजा के बाद प्रारंभ होगा.

गत जून में आयी प्रलयंकारी आपदा के बाद से केदारनाथ में बंद पूजा हालांकि इस माह 11 तारीख को शुरु की जा चुकी है, लेकिन मंदिर के आसपास मलबा बिखरा पड़ा है. आपदा से सर्वाधिक तबाही ङोलने वाले केदारनाथ क्षेत्र में पहले भी मलबे को साफ करने के प्रयास किये जा चुके हैं, लेकिन मानसून के दौरान भारी बारिश होने और पत्थर काटने की मशीनें न पहुंच पाने के कारण काम शुरु नहीं हो पाया है.

बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ में वैली ब्रिज तैयार हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक आपदा राहत के लिये 150 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version