नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लश्कर ए तैयबा के प्रमुख बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा का ब्रेन मैपिंग परीक्षण कराने के लिए दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मांगी है ताकि भारत और पाकिस्तान में उसके सहयोगियों के आतंकवादी नेटवर्क के खुलासे में मदद मिल सके.
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल के समक्ष आज याचिका दाखिल की और कहा कि टुंडा के ब्रेन मैपिंग परीक्षण से देश की सुरक्षा और संप्रभुता विरोधी ताकतों द्वारा रची जा रही साजिश की जांच में मदद मिल सकेगी.
पुलिस ने कहा कि टुंडा का अहमदाबाद के एफएसएल विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कराया गया और उनका मत था कि टुंडा का जवाब काफी सतर्कता भरा है और इसकी पूरी सच्चाई पर संदेह है. पुलिस ने कहा कि विशेषज्ञों की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.