गोवा को ब्रांड एम्बेसडर की जरुरत नहीं : पर्यटन मंत्री

पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप परुलेकर ने आज यहां कहा कि राज्य को किसी सेलिब्रेटी ब्रांड एम्बेसडर की जरुरत नहीं है क्योंकि पर्यटन के क्षेत्र में यह अपने आप में एक ब्रांड है जिसे पूरी दुनिया जानती है.परुलेकर ने कहा, ‘‘हमें विभिन्न एजेंसियों से कई प्रस्ताव मिले हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, दीपिका पदुकोण, करीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 7:31 PM

पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप परुलेकर ने आज यहां कहा कि राज्य को किसी सेलिब्रेटी ब्रांड एम्बेसडर की जरुरत नहीं है क्योंकि पर्यटन के क्षेत्र में यह अपने आप में एक ब्रांड है जिसे पूरी दुनिया जानती है.परुलेकर ने कहा, ‘‘हमें विभिन्न एजेंसियों से कई प्रस्ताव मिले हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, दीपिका पदुकोण, करीना कपूर और सैफ अली खान में से किसी एक को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की पेशकश की गई है.’’

उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘हमने कोई प्रस्ताव नहीं मांगे थे. एजेंसियों ने खुद यह पेशकश की है.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में किसी भी सेलिब्रेटी को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की योजना नहीं है.परुलेकर ने कहा, ‘‘गोवा को किसी ब्रांड एम्बेसडर की जरुरत नहीं है क्योंकि राज्य अपने आप में एक ब्रांड है जिसे पूरी दुनिया में जानती है.’’उन्होंने कहा, ‘‘जब हम विदेश जाते हैं, लोग गोवा को जानते हैं. पर्यटक यहां राज्य की सुन्दरता के लिए आते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version