दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर मुंबई

नयी दिल्लीःअगर आपसे यह पूछा जाए की आप ईमानदार हैं या नहीं तो शायद आप इसका जवाब दे दें. लेकिन अगर यह पूछा जाये कि पूरी दुनिया में सबसे ईमानदार शहर कौन है तो शायद आप सोच में पड़ जाए. इसी सवाल का जबाव जानने के लिये रीडर्स डाइजेस्ट मैग्जीन ने शोध किया. आपको यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:02 PM

नयी दिल्लीःअगर आपसे यह पूछा जाए की आप ईमानदार हैं या नहीं तो शायद आप इसका जवाब दे दें. लेकिन अगर यह पूछा जाये कि पूरी दुनिया में सबसे ईमानदार शहर कौन है तो शायद आप सोच में पड़ जाए. इसी सवाल का जबाव जानने के लिये रीडर्स डाइजेस्ट मैग्जीन ने शोध किया.

आपको यह जानकर खुशी होगी की भारत का शहर मुंबई दुनिया में दूसरा सबसे ईमानदार शहर है. इस बात का पता तब चला जब शोध के लिये दुनिया के 16 शहरों को चुना गया अलग- अलग जगहों पर 30 पाउंड की कीमत से भरे 12-12 बटुए गिराए गए इसके बाद यह देखा गया कि कितने बटुए वापस आते हैं. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी दुनिया का सबसे ईमानदार शहर बना. दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई रहा यहां 12 में से 9 बटुए वापस आ गए.

तीसरे स्थान पर हंगरी रहा जहां की राजधानी बुडापेस्ट – 8 बटुए लौटे. इस तरह सबसे निचले पायदान पर लिस्बन, पुर्तगाल रहा जहां से मात्र 1 बहुआ वापस आया. इस तरह इस शोध से अंदाजा लगाया जा सका कि दुनिया के किन शहरों में ईमानदारी अब भी बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version