काम पर लौटे जगन
हैदराबाद: चंचलगुडा जेल से रिहा होने के कुछ घंटे बाद ही वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी आज अपने राजनीतिक कामकाज पर लौट आए और पार्टी सहयोगियों के साथ कई दौर की बातचीत की.उन्होंने सीमांध्र क्षेत्र के अपने राज्य सचिवालय के कर्मचारियों से भी मुलाकात की जो एकीकृत आंध्रप्रदेश के अपने संघर्ष के […]
हैदराबाद: चंचलगुडा जेल से रिहा होने के कुछ घंटे बाद ही वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी आज अपने राजनीतिक कामकाज पर लौट आए और पार्टी सहयोगियों के साथ कई दौर की बातचीत की.उन्होंने सीमांध्र क्षेत्र के अपने राज्य सचिवालय के कर्मचारियों से भी मुलाकात की जो एकीकृत आंध्रप्रदेश के अपने संघर्ष के लिए समर्थन लेने आए थे.
हजारों समर्थकों और वाईएसआरसी कार्यकर्ताओं के यहां लोटस पौंड आवास पर पहुंचने पर जगन बीच में बैठक छोड़कर आए और उनका अभिवादन किया.
जगन ने वाईएसआरसी के सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ बैठक की और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कुछ विधायकों के साथ एक..एक कर मुलाकात की ताकि उनके विधानसभा क्षेत्रों की मूल स्थिति की जानकारी ली जा सके.वाईएसआरसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सीमावर्ती आंध्र और रायलसीमा में एकीकृत आंध्र के लिए जारी आंदोलन पर विचार हुआ. हमने भविष्य की कार्रवाई और आगे के आंदोलन को बढ़ाने को लेकर विचार..विमर्श किया.’’जगन ने विधायकों एवं दूसरे नेताओं से कहा कि राज्य के बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी को ‘‘पूरी तरह बेनकाब’’ करें.
सचिवालय के कर्मचारियों ने जगन से आग्रह किया कि एकीकृत आंध्रप्रदेश के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली के जंतर..मंतर पर प्रदर्शन कार्यक्रम में उनका समर्थन करें. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने अदालत के आदेश के परिप्रेक्ष्य में खुद को असहाय बताया लेकिन आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. सूत्रों ने कहा कि जगन ने सीमांध्र में जारी आंदोलन पर सरकारी कर्मचारियों के साथ विचार..विमर्श किया.