कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-ललित मोदी को वापस लाने का कोई प्रयास क्यों नहीं कर रही सरकार
नयी दिल्ली : ललितगेट मामले को लेकर अपने हमले जारी रखते हुए कांग्रेस ने आज इस बात पर आश्चर्य जताया कि आखिर सरकार आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को भारत वापस लाने का कोई प्रयास क्यों नहीं कर रही है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के खिलाफ उन कथित आरोपों को निंदाजनक करार दिया […]
नयी दिल्ली : ललितगेट मामले को लेकर अपने हमले जारी रखते हुए कांग्रेस ने आज इस बात पर आश्चर्य जताया कि आखिर सरकार आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को भारत वापस लाने का कोई प्रयास क्यों नहीं कर रही है.
कांग्रेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के खिलाफ उन कथित आरोपों को निंदाजनक करार दिया कि संप्रग सरकार में वित्त मंत्री के रूपमें उन्होंने ललित मोदी के खिलाफ पार्टी के ‘प्रतिशोध’ की राजनीति की अगुआई की थी.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, ‘ राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप निंदाजनक है. सरकार उसे (ललित) वापस लाने के लिए क्या कर रही है. उसके खिलाफ रेड कारनर नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया.’
अफजल ने सवाल किया कि आखिर सरकार ललित मोदी के पासपोर्ट को रद्द कराने के लिए उच्चतम न्यायालय क्यों नहीं गयी. उन्होंने कहा कि कल तक ललित मोदी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को निशाना बना रहा था और अब उसने अपना निशाना राष्ट्रपति की ओर कर दिया है.
अफजल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री का कथित बचाव करने के लिए सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना होगा कि ललित मोदी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है.