मनीष सिसोदिया की कार का दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चलान काटा, वसूला 400 रुपया जुर्माना

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार को पुलिस ने चलान काट दिया. 12 जून को मनीष सिसोदिया की कार तेज गति से जा रही थी. पुलिस ने कारवाई करते हुए दिल्ली के खजूरी इलाके से सिसोदिया के कार को रोका और बतौर जुर्माना 400 रुपये वसूल लिया. प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 3:20 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कार को पुलिस ने चलान काट दिया. 12 जून को मनीष सिसोदिया की कार तेज गति से जा रही थी. पुलिस ने कारवाई करते हुए दिल्ली के खजूरी इलाके से सिसोदिया के कार को रोका और बतौर जुर्माना 400 रुपये वसूल लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया की कार खजूरी खास चौक से काफी तेज रफ्तार से जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने लगभग एक घंटा पीछा करते हुए कार को रुकवाया और चलान काट दिया. हालांकि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. सिसोदिया पीछे बैठे हुए थे. पुलिस द्वारा काटे गये चलान नम्बर 3232-02201-1 है जबिक सिसोदिया की गाड़ी का नम्बर DL 10 CA 0017 थी.
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सिसोदिया की कार का चालान ऐसे समय काटा गया है जब दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version