बेहाल हुई मुंबई, अगले तीन दिन तक जारी रहेगी बारिश, नौसेना मदद को तैयार
मुंबईः मायानगरी मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है. मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवाओं को रद्द कर देना पडा, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. कल रात से हो रही भारी बारिश ने सडकों पर भी […]
मुंबईः मायानगरी मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है. मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्थानीय रेल सेवाओं को रद्द कर देना पडा, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. कल रात से हो रही भारी बारिश ने सडकों पर भी वाहनों की आवाजाही को प्रभावित किया, जिससे चहल पहल और भीडभाड वाला यह शहर थम सा गया.
अगले कुछ दिनों तक यह बारिश जारी रह सकती है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों से कम दबाव का क्षेत्र केरल की ओर बढ रहा है जिससे क्षेत्र में वर्षा हो रही है. भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में कल स्कूल-कॉलेज बंद रखने की घोषणा की गयी है.
इधर मुंबई की मदद के लिए नौसेना तैयार है. भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि वह भारी बारिश से बेहाल मुंबई को हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है. नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय नौसेना मुंबई को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए तैयार है.
सेंट्रल मुंबई के परेल, एलफिन्स्टन और दूसरे निचले इलाकों में घरों और दुकानों में घुटनों तक पानी भरा है. साथ ही कुर्ला में भी भारी बारिश के चलते कुर्ला पश्चिम के पाइप रोड, ब्राम्हड़ वाडी, पटेल वाडी, विनोवभावे नगर के कई मकानों और दुकानों में पानी भरने से मुसीबत बढ़ गई है. हालात में फिलहाल सुधार होने के कोई आसार नहीं हैं क्योंकि मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी मानसूनी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
करंट लगने से दो की मौत
48 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से करंट लगने से वडाला में दो लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
लोकल ट्रेन सेवा ठप्प
निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है और कई जगहों पर रेल की पटरियां भी पानी में डूब गई हैं. अंधेरी से लेकर चर्च गेट तक मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल सेवा ठप्प हो गयी है.
मुंबई उच्च न्यायालय में अवकाश घोषित
मुंबई और उसके आसपास के उपनगरीय इलाकों में भारी बरसात के कारण आज बम्बई उच्च न्यायालय में अवकाश घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण उच्च न्यायालय सहित मुंबई की सभी अदालतें आज बंद रहेंगी.
शिवसेना का स्थापना दिवस कार्यक्रम रद्द
भारी बारिश के कारण शिवसेना ने मुंबई में आज शाम अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन रद्द किया. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर थी. लेकिन 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश और आगे भी इसके जारी रहने के मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिवसेना ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.
अगले 48 घंटे तक तेज बारिश की आशंका
वहीं मौसम विभाग की माने तो बारिश से मंबई को जल्द राहत की उम्मीद नहीं है. अगले 24 से 48 घटे तक यहां और तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मंबई में आने वाले समय में और तेज बारिश हो सकती है.
सीएम फडणवीस आपदा प्रबंधन दफ्तर पहुंचे, लगातार अलर्ट जारी करने को कहा
उधर बारिश से खराब हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस बीएसी के आपदा प्रबंधन दफ्तर में पहुंचे. उन्होंने विभाग से लगातार अलर्ट जारी करते रहने को कहा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज शहर के लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और ज्वार के समय समुद्र से दूर रहें अन्यथा यह उनके लिए घातक हो सकता है.