बालिकाओं के विकास के लिए काफी धन दे रहा है केंद्रः सिब्बल
बठिंडा: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि केंद्र सरकार बालिकाओं का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काफी धन दे रही है.दूरसंचार मंत्री ने यहां एक कालेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि लड़कियों की निरंतर शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल बहुत जरुरी है. इससे […]
बठिंडा: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि केंद्र सरकार बालिकाओं का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काफी धन दे रही है.दूरसंचार मंत्री ने यहां एक कालेज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि लड़कियों की निरंतर शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल बहुत जरुरी है.
इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज लड़कियों को उचित शिक्षा सुनिश्चित किये बगैर प्रगति नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि अगर लड़की शिक्षित होती है, तो वह न केवल अपने माता पिता बल्कि अपने ससुराल वालों और समाज के लिए पूंजी होती है क्योंकि आत्मनिर्भर और शिक्षित लड़की समाज की दहेज और कन्या भ्रूणहत्या जैसी बुराइयों से लड़ सकती है. बाजवा ने कहा कि बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का कर्तव्य है.