कश्मीर में रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट का झंडा फहराया गया

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक अलगाववादी संगठन की तरफ से आयोजित रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा फहराया गया. अलगाववादी नेता काजी निसार अहमद की बरसी पर उम्मति इस्लामी की तरफ से आयोजित रैली के दौरान एक नकाबपोश युवक ने आतंकवादी समूह का झंडा फहराया. लगातार दूसरे हफ्ते रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:05 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक अलगाववादी संगठन की तरफ से आयोजित रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट (आइएस) का झंडा फहराया गया. अलगाववादी नेता काजी निसार अहमद की बरसी पर उम्मति इस्लामी की तरफ से आयोजित रैली के दौरान एक नकाबपोश युवक ने आतंकवादी समूह का झंडा फहराया.

लगातार दूसरे हफ्ते रैली के दौरान इस्लामिक स्टेट का झंडा फहराया गया है. पिछले हफ्ते नगर के नौहट्टा इलाके के जामिया मस्जिद में विरोध रैली के दौरान आईएस का झंडा फहराया गया.गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब इस तरह से इस्लामिक स्टेट का झंडा फहराया गया है. इससे पहले भी रैलियों के दौरान आइएस के झंडे फहराये गये है. पिछले कई महीनों से कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे भी लहराये गये है. केन्द्र सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आयी है.

Next Article

Exit mobile version