पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने आज कहा कि राज्य के स्कूलों के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना अनिवार्य नहीं है. राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने को कहा था. उसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री का यह स्पष्टीकरण आया है. शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक परिपत्र जारी कर स्कूलों से यह विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था कि उन्होंने किस प्रकार से योग दिवस मनाएंगे.
Advertisement
गोवा के स्कूलों के लिए योग दिवस मनाना अनिवार्य नहीं : लक्ष्मीकांत परसेकर
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने आज कहा कि राज्य के स्कूलों के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना अनिवार्य नहीं है. राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित करने को कहा था. उसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री का यह स्पष्टीकरण आया है. शिक्षा विभाग ने हाल ही […]
इसके बारे में पूछे जाने पर परसेकर ने कहा, योग दिवस स्कूलों में अनिवार्य नहीं है. अगर कोई अपने स्कूलों में योग दिवस का आयोजन नहीं करता है तो हम किसी को दंडित नहीं करेंगे.परसेकर ने कहा कि उन्हें एक कैथोलिक पादरी का फोन मिला था जिसमें कहा गया था कि रविवार को योग करना संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि छात्रों को चर्च में प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होना है.
उन्होंने कहा, मैंने स्कूलों से कहा है कि वह शनिवार को मना सकते हैं, रविवार को या अपनी सुविधा के लिए सोमवार को भी. लेकिन योग अनिवार्य नहीं है. हम किसी पर यह थोप नहीं रहे हैं.गौरतलब है कि केन्द्र सरकार इस समय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर काफी जोर-शोर से अभियान चला रही है. ऐसे समय में गोवा के मुख्यमंत्री का यह बयान विरोधाभास पैदा कर सकता है. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना ऐच्छिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement