इशरत मामला : सीबीआई ने गुजरात के मंत्री चूड़ासमा से पूछताछ की

अहमदाबाद: गुजरात के विधि मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा से आज सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में पूछताछ की.एजेंसी सूत्रों ने बताया कि चूड़ासमा कथित तौर पर उस बैठक में उपस्थित था जिसमें फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को बचाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई थी. इस बातचीत को एक आरोपी पुलिस अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 11:03 PM

अहमदाबाद: गुजरात के विधि मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा से आज सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में पूछताछ की.एजेंसी सूत्रों ने बताया कि चूड़ासमा कथित तौर पर उस बैठक में उपस्थित था जिसमें फर्जी मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को बचाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई थी. इस बातचीत को एक आरोपी पुलिस अधिकारी ने रिकार्ड कर लिया था.

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी टेप में बातचीत की प्रामाणिकता का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सीबीआई पहले ही विधि राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और कथित बैठक में उपस्थित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है.सूत्रों ने बताया कि एजेंसी पहले टेप में आवाज के नमूनों की तुलना करेगी और सबूत जुटाएगी जो बैठक में चर्चाओं की पुष्टि करेगा ताकि टेपों की प्रामाणिकता साबित की जा सके.

निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल समेत नौ लोगों ने उस बैठक में हिस्सा लिया था. सिंघल ने जांच अधिकारियों को दो पेन ड्राइव सौंपे थे जिसमें बैठक की रिकॉर्ड की गई बातचीत थी.सिंघल अब जमानत पर रिहा हैं क्योंकि एजेंसी निर्धारित 90 दिन की अवधि के भीतर आरोप पत्र दायर करने में विफल रही है.

महाधिवक्ता त्रिवेदी के निजी चैंबर में हुई बैठक में मौजूद नौ लोगों में सिंघल, सिंघल के वकील मित्र रोहित वर्मा, जी सी मुमरू, ए के शर्मा, तत्कालीन गृह राज्य मंत्री प्रफुल पटेल, जडेजा, चूड़ासामा और इशरत मामले के एक अन्य आरोपी तरुण बारोट शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version