”आप” पार्टी के विज्ञापन के खिलाफ भाजपा खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा!

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा हाल में टेलीविजन चैनलों पर दिये गये विज्ञापनों को उच्चतम न्यायालय के आदेश का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए भाजपा ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो वह उच्चतम न्यायालय जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 2:02 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा हाल में टेलीविजन चैनलों पर दिये गये विज्ञापनों को उच्चतम न्यायालय के आदेश का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए भाजपा ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो वह उच्चतम न्यायालय जाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चेहरा नहीं दिखाया जा रहा रहा है, लेकिन बार-बार उनका नाम लेकर उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ बताया जा रहा है जबकि अन्य दल के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया को खलनायक की तरह पेश किया जाना उच्चतम न्यायालय के आदेश का घोर ‘उल्लंघन’ है.

आम आदमी पार्टी की सरकार ने हाल में टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देकर बताया है कि कैसे उसने दिल्ली में प्रशासन में सुधार किया है.

Next Article

Exit mobile version