13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की वजह से ट्रेन में फंसे यात्रियों की सहायता कर रहा है मध्य रेलवे

मुंबई : मध्य रेलवे के अधिकारी भारी बारिश के बाद आज फंसी लंबी दूरी की 20 ट्रेनों के यात्रियों को मदद कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि चूंकि ये ट्रेनें सुबह से विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई थी, इसलिए कई सारे यात्रियों को भोजन तक नहीं मिला था. मध्य रेलवे द्वारा जारी एक बयान […]

मुंबई : मध्य रेलवे के अधिकारी भारी बारिश के बाद आज फंसी लंबी दूरी की 20 ट्रेनों के यात्रियों को मदद कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि चूंकि ये ट्रेनें सुबह से विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई थी, इसलिए कई सारे यात्रियों को भोजन तक नहीं मिला था. मध्य रेलवे द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि मध्य रेलवे ने ट्रेनों को ठाणे और कल्याण में प्लेटफार्म पर रुकने दिया है.

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र पाटिल ने विभिन्न एनजीओ और स्वैच्छिक संगठनों से फंसे हुए यात्रियों की मदद की अपील की है. पाटिल ने बताया कि मदद चाहने वाले लोग उनसे 9987640005 या 9987645000 पर डीआरएम से संपर्क कर सकते हैं. मध्य रेलवे के एक बयान में बताया गया है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु सक्रियता से नजर रखे हुए हैं और राहत अभियान का लगातार निर्देशन कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर रेल पटरियों पर 18 इंच पानी है जो ट्रेनों के चलने में कठिनाई पैदा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें