सतर्क पुलिसकर्मी ने 35 लाख रुपये लूटी गई रकम बरामद की

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने सतर्कता का परिचय देते हुए 35 लाख रुपये की लूटी गयी रकम को बरामद कर लिया. उसने एक बैग के साथ आरोपी को संदेहास्पद तौर से बाजार में घुमते देखा और उससे पूछताछ की. बाद में आरोपी बैग वहीं छोडकर भाग गया. उत्तरी जिला के पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 5:09 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने सतर्कता का परिचय देते हुए 35 लाख रुपये की लूटी गयी रकम को बरामद कर लिया. उसने एक बैग के साथ आरोपी को संदेहास्पद तौर से बाजार में घुमते देखा और उससे पूछताछ की. बाद में आरोपी बैग वहीं छोडकर भाग गया. उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि कांस्टेबल अमित कुमार बैग को सदर बाजार थाने ले आया.

कुछ देर बाद पता चला कि सराय रोहिल्ला पुलिस थाने में इंद्र लोक मेट्रो स्टेशन के पास से 35 लाख रुपये की लूट की सूचना मिली थी.कांस्टेबल ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के क्रम में पाया कि एक व्यक्ति हरे रंग के बैग के साथ भागा जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के नबी करीम के अमर के तौर पर हुई. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में अमर ने खुलासा किया कि उसने अपने पांच दोस्तों विनय, रोहित, प्रवीण, प्रकाश उर्फ चीनू और हरीश के साथ मिलकर व्यापारी शिवकुमार और उसके सहयोगी अंकुर मित्तल को लूटने की योजना बनायी थी. इस गैंग को पता था कि कुमार और मित्तत की फर्म से उसका कर्मचारी 35 लाख रुपये नकद ले जाने वाला है.

लुटेरों ने तीन मोटरसाइकिलों से 35 लाख रुपये नकद ले जा रहे फर्म के कर्मचारी का पीछा किया और इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास उसका रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये. पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version