आसाराम बापू के समर्थन में ट्विटर ट्रेंड #Bail_बापूजीका_अधिकार

जोधपुर : यौन शोषण के आरोपी आसाराम की जमानत पर बहस छिड़ गई है. यह बहस ट्विटर पर आज ट्रेंड करने लगी जिसपर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय रखी. #Bail_बापूजीका_अधिकार के नाम से इस ट्रेंड ने खबर लिखे जाने तक तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. ज्यादातर लोग उन्हें बेल देने के पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 12:49 PM

जोधपुर : यौन शोषण के आरोपी आसाराम की जमानत पर बहस छिड़ गई है. यह बहस ट्विटर पर आज ट्रेंड करने लगी जिसपर सैकड़ों लोगों ने अपनी राय रखी. #Bail_बापूजीका_अधिकार के नाम से इस ट्रेंड ने खबर लिखे जाने तक तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

ज्यादातर लोग उन्हें बेल देने के पक्ष अपनी राय रख रहे हैं. आपको बता दें कि आसाराम बापू पर जोधपुर के पास मणाई आश्रम में एक नाबालिग लडकी के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था इसके बाद आसाराम की गिरफ्तारी हुई और उन्हें सेंट्रल जेल में रखा गया.

इस ट्रेंड पर उषा नामक महिला ने ट्वीट किया कि लड़कियों ने कानून का गलत उपयोग किया है ऐसा लगता है. वहीं कृतेष कुमार ने कहा कि सरकार को आसाराम बापू को न्याय दिलाना चाहिए. इस मामले को 20 महिने से ज्यादा हो गया है. पेश हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट….

https://twitter.com/usha_omji/status/612154332008464385

Next Article

Exit mobile version