असम के कामाख्या मंदिर में हमले की साजिश नाकाम, विस्फोटक बरामद
दिसपुर : असम की राजधानी दिसपुर स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में उग्रवादी हमले की योजना विफल हो गयी. शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के पास से अत्याधुनिक विस्फोटक (आइआइडी) बरामद करके उग्रवादियों द्वारा हमले की योजना को विफल कर दी गयी है. गुवाहाटी के पुलिस अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शहर के झालकुबरी के धारापुर इलाके […]
दिसपुर : असम की राजधानी दिसपुर स्थित प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में उग्रवादी हमले की योजना विफल हो गयी. शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के पास से अत्याधुनिक विस्फोटक (आइआइडी) बरामद करके उग्रवादियों द्वारा हमले की योजना को विफल कर दी गयी है.
गुवाहाटी के पुलिस अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शहर के झालकुबरी के धारापुर इलाके में एक किलोग्राम वजनी आइआइडी बरामद कर लिया. यह इलाका कामाख्या शक्तिपीठ से एक किलोमीटर के दूरी पर अवस्थित है.
मुकेश अग्रवाल के अनुसार यूनाइटेड लिबरेशन फ्रांट ऑफ असम (उल्फा) उल्फा- आई के कट्टर सदस्य दीपक राभा को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पूछताछ के क्रम उसने बताया कि मंदिर में धमाका करने की साजिश है. उससे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आज तड़के विस्फोटक बरामद कर लिया.
पुलिस के अनुसार उल्फा के निशाने पर शहर का कामाख्या मंदिर था. इस बीच पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. गौरतलब है कि असम समेत पूर्वोतर के कई इलाके में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रांट ऑफ असम (उल्फा) सक्रिय है.