मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से लंदन में उनकी ललित मोदी के साथ मुलाकात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा.ललित मोदी प्रकरण में राकेश मारिया को लेकर एक नया विवाद छिड गया है. यह आरोप है कि मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आइपीएल के पूर्व प्रमुख से 2014 में लंदन में मुलाकात की थी, जब उन्होंने वहां अंडरवर्ल्ड से जान से मारने की धमकी मिलने के मद्देनजर मुंबई पुलिस की मदद मांगी थी.
मारिया ने स्वीकार किया कि उन्होंने ललित के वकील के अनुरोध पर उनसे मुलाकात की थी. मारिया ने आज स्पष्ट किया कि उन्होंने लंदन से लौटने के शीघ्र बाद गृहमंत्री को इस बात से अवगत कराया था.
इससे पहले दिन में एक न्यूज चैनल ने एक फोटो प्रसारित किया जिसमें इसने कहा कि यह आईपीएल के पूर्व प्रमुख और मुंबई पुलिस आयुक्त की तस्वीर है. मारिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जुलाई 2014 में, मैं लंदन में आधिकारिक रूप से सम्मेलन में शरीक हुआ. सम्मेलन में, मुझसे ललित का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने संपर्क किया, जिन्होंने कहा कि ललित अपनी और लंदन स्थित अपने परिवार को जान को गंभीर खतरा होने के सिलसिले में मुझसे मिलना चाहते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रथम आयुक्त ललित और अन्य लोग विदेशी मुद्रा के कथित उल्लंघन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं. मारिया ने कहा कि यह स्मरण है कि मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के तौर पर वर्ष 2009-10 में मेरे तहत अपराध शाखा ने मुंबई अंडरवर्ल्ड द्वारा उन्हें (ललित को) जान से मारने की कोशिश को नाकाम कर दिया था.
लंदन में हुई घटनाओं के क्रम का वर्णन करते हुए मारिया ने कहा कि ललित के वकील ने थोडी देर के लिए ललित से उनके मिलने का अनुरोध किया था. बयान में कहा गया है कि वकील ने मुझसे अनुरोध किया चूंकि ललित के जान को गंभीर खतरा है इसलिए मुझे ललित से संक्षिप्त अवधि के लिए मिलना चाहिए. वकील के अनुरोध के मुताबिक हम मिले, जहां ललित ने मुंबई पुलिस की मदद मांगी क्योंकि वह और उनके परिवार को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल रही थी.