20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुम्बई में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 90 हुई

मुम्बई : मलाड में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढकर आज 90 हो गई और इस घटना के सिलसिले में आबकारी विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस शहर में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जाने वाली यह सबसे भीषण घटना है. मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता […]

मुम्बई : मलाड में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढकर आज 90 हो गई और इस घटना के सिलसिले में आबकारी विभाग के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस शहर में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जाने वाली यह सबसे भीषण घटना है. मुम्बई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि अब तक इस घटना में मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गई है और नगर के आठ अस्पतालों में 34 लोगों का इलाज चल रहा है.

यह घटना बुधवार की रात उपनगरीय मलाड में गामदेवी जुरासिक पार्क के पास लक्ष्मीनगर झुग्गियों में हुई थी. पुलिस इस मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी मणिका बाई अभी भी फरार है. कुलकर्णी ने कहा, ‘पहले भी हमने मिलावटी शराब के सिलसिले में मणिका बाई उर्फ अक्का के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन वह जमानत हासिल करने में सफल रही थी.’

राज्य के आबकारी विभाग के आयुक्त श्यामसुंदर शिंदे ने कहा कि इस मामले में जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है वे जगदीश देशमुख, राजेन्द्र सालुनके, र्वेशा वेंगुलकर और धानाजी दलवी हैं. उनके खिलाफ जल्द ही विभागीय जांच शुरू की जायेगी. शिंदे ने कहा, ‘इन अधिकारियों को अक्षम पाया गया और प्रथम दृष्टया में यह कर्तव्य में लापरवाही का मामला है.’ जहरीली शराब की इस घटना के बाद मालवानी पुलिस थाने से संबंधित आठ कर्मी निलंबित कर दिये गये हैं.

इससे पहले उपनगरीय विखरोली में दिसंबर 2005 में जहरीली शराब पीने से 87 लोगों की जान गयी थी. बहरहाल, इस संबंध में एहतियाती कदम उठाते हुए मुम्बई पुलिस ने उन अन्य लोगों की भी पहचान शुरू की है जिन्होंने उस दिन शराब पी होगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम इस क्षेत्र में प्रत्येक घर की तलाशी ले रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि क्या उस दिन शराब पी थी. हमने ऐसे आठ लोगों का पता लगाया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया है.’

आबकारी विभाग ने पिछले एक वर्ष में मालवानी में अवैध रूप से जहरीली शराब के वितरण के 117 मामले दर्ज किये हैं. एंटप हिल पुलिस ने सियोन कोलिवाडा इलाके में एक अवैध दुकान पर छापा मारा और 40 लीटर अवैध शराब जब्त की. पुलिस उपायुक्त (जोन 4) अशोक दुधे ने कहा, ‘हमे सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है. इसलिए हमने दुकान पर छापा मारा और शराब जब्त की.

पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने सभी पुलिस उपायुक्तों को अवैध शराब की दुकानों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है और यह छापा उसी निर्देश का हिस्सा है.’ इसी बीच महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मलाड का दौरा किया जबकि मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने मालवानी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें