नयी दिल्ली :अशोक राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दौरान हुए कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कर लिया गया है. दुनिया में पहली बार इतने बड़े तादाद में लोगों ने एक साथ योग किया. राजपथ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह ने दो गिनीज विश्व रिकार्ड बनाये. सबसे ज्यादा 35,985 लोगों और 84 देशों ने इसमें भागीदारी की.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ में पहले योग दिवस पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मन, बुद्धि, शरीर, साधना इसे संतुलित करने में योग का बेहद महत्व होता है. यह सिर्फ मानव कल्याण का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. प्रधानमंत्री ने उन सभी देशों को धन्यवाद दिया जिन्होंने योग दिवस को सफल बनाने में सहयोग किया. अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी योग में शामिल हुए.
भारत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 191 देशों का नेतृत्व करते हुए रविवार को दिल्ली स्थित ऐतिहासिक राजपथ पर विशाल समारोह आयोजित हुआ जिसमें करीब 37 हजार लोग शामिल हुए. पूरा राजपथ खचाखच भरा था. समारोह में कई तरह के योग आसन किये गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के लिए आमंत्रित किये गये 152 देशों के मिशन के राजनयिकों और लोगों को संबोधित किया. हालांकि, राजपथ पर प्रधानमंत्री के योग करने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था. लेकिन प्रधानमंत्री ने भी सभी के साथ मिलकर योग किया. कार्यक्रम सुबह सात बजे से सात बजकर 40 मीनट तक चला. चार योग विशेषज्ञ लोगों को योग आसान सिखायें. राजपथ पर इस विशाल कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टिकट और वित्त मंत्रालय द्वारा दस और सौ रुपये के सिक्के जारी किये जायेंगे.
एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए समन्वय कर रहे आयुष मंत्रालय ने ‘एक ही स्थल पर सबसे बड़े योग प्रदर्शन’ के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कराने का लक्ष्य रखा था. जिसे हासिल कर लिया गया. वैसे राजपथ पर 35 हजार लोगों के योग करने के लिए जगह बनी थी, बाद में 37 हजार की व्यवस्था की गयी. पूरे देश-विदेश में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विदेशों में भी भारत सरकार के मंत्री उपस्थित हुए.
भारतीय मिशनों व राजनयिकों ने समारोहों के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नजमा हेपतुल्ला शिकागो के ओडियम एक्सपो सेंटर में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी. वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली सैन फ्रांसिस्को व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह लंदन में समारोह का नेतृत्व करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक देश भर में करीब 30 से 40 करोड़ लोग योगाभ्यास किया. सरकार के अलावा, कई संगठन भी इसी तरह के योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र ने बीते वर्ष दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी और 177 देशों ने इसका समर्थन किया था. यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने पहले संबोधन के दौरान पेश किया गया था.
आतंकवादियों को योग करना चाहिए : गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के पास ज्ञान की कोई कमी नहीं है और वे ज्ञानी भी हैं. साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें समाज में रचनात्मक कार्य की दिशा में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिए योग करना चाहिए. योग के लाभ को साझा करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह मानव व्यक्तित्व के समग्र और समन्वित विकास में मदद करेगा. योग लोगों को लोगों से, धर्म को धर्म से और संस्कृति को संस्कृति से जोड़ता है.
इधर, कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर योग की प्राचीन भारतीय विरासत को हथियाने का निर्लज्ज प्रयास करने और इसे प्रचार एवं जन संपर्क अभ्यास का रूप देने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की योग करते हुए एक तसवीर भी जारी की. साथ ही महात्मा गांधी की एक युक्ति और तसवीर भी जारी की जिसमें कहा गया है कि खुद अभ्यास करने के बाद ही दूसरों से किसी चीज की कोई उम्मीद करनी चाहिए.