बकरा भी नहीं बचा पाया बंसल की कुर्सी!
रेलवे घूसकांड में फंसे मंत्रीजी की मंत्रिमंडल से छुट्टी तय मानी जा रही है. इसी बीच अपने घर में रेल मंत्री को एक सफेद बकरे की पूजा करते पाया गया. एक न्यूज चैनल पर दिखाई गई तस्वीरों में यह नजारा देखने को मिला. बंसल को टोटका करते दिखाया गया है. बंसल की पत्नी ने उनकी […]
रेलवे घूसकांड में फंसे मंत्रीजी की मंत्रिमंडल से छुट्टी तय मानी जा रही है. इसी बीच अपने घर में रेल मंत्री को एक सफेद बकरे की पूजा करते पाया गया. एक न्यूज चैनल पर दिखाई गई तस्वीरों में यह नजारा देखने को मिला. बंसल को टोटका करते दिखाया गया है.
बंसल की पत्नी ने उनकी नजर उतारी. इसके बाद बंसल को बकरे को कुछ खिलाते हुए दिखाया गया है. फिर रेल मंत्री ने बकरे के सिर पर हाथ फेरा. टोटके के बाद बकरे को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाल दिया गया. सूत्रों के अनुसार बकरे की पूजा करने के बाद पवन बंसल पांच दिन के बाद रेल मंत्रालय पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया.