मेरे साथ अभद्रता का नुकसान अमेरिकियों को ही हुआ:आजम

लखनऊ : अमेरिका के बोस्टन हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों की कथित बदसुलूकी के कारण कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने आज कहा कि उनके साथ अभद्रता का सबसे ज्यादा नुकसान उन अमेरिकी लोगों को हुआ जिन्होंने ‘महाकुम्भ-2013’ की कामयाबी को समझने के लिये राज्य के उच्चस्तरीय दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

लखनऊ : अमेरिका के बोस्टन हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों की कथित बदसुलूकी के कारण कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने आज कहा कि उनके साथ अभद्रता का सबसे ज्यादा नुकसान उन अमेरिकी लोगों को हुआ जिन्होंने ‘महाकुम्भ-2013’ की कामयाबी को समझने के लिये राज्य के उच्चस्तरीय दल को आमंत्रित किया था.

इस बीच, राज्य के लोकनिर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी अमेरिका की होपकिंस यूनीवर्सिटी के आमंत्रण को ठुकरा दिया है. खां ने किताब विमोचन समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा ‘‘उनके :हवाई अड्डा सुरक्षाकर्मी: के खराब बर्ताव से सबसे नुकसान उन अमेरिकी लोगों का हुए है, जिन्होंने महाकुम्भ जैसे दुनिया के सबसे विशाल जमावड़े यानी 125 करोड़ लोगों को सम्भालने के तरीके जानने के लिये राज्य की टीम को बुलाया था.’’

गौरतलब है कि इस साल के शुरु में इलाहाबाद में आयोजित महाकुम्भ के सफल संचालन के बारे में व्याख्यान देने के लिये राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनके दल को अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने न्यौता दिया था. वहां उनके साथ गये खां के साथ बोस्टन हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के नाम पर कथित रुप से अभद्रता की थी.

इसके विरोध में अखिलेश और आजम ने व्याख्यान कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. लोकनिर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि वह उत्तर प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण तथा सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो की गाथा बयान करने के लिये अमेरिका की होपकिंस यूनीवर्सिटी के आमंत्रण को ठुकराते हैं और वह वहां नहीं जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version