कश्मीर में घुसपैठ-रोधी अभियान में दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर:सीमापार से भारत में घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड के दौरान सुरक्षा बलों ने आज दूसरे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया. इस तरह उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के माचिल सेक्टर में हुई इस मुठभेड में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना के एक प्रवक्ता ने […]
श्रीनगर:सीमापार से भारत में घुसपैठ का प्रयास करने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड के दौरान सुरक्षा बलों ने आज दूसरे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया. इस तरह उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के माचिल सेक्टर में हुई इस मुठभेड में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
सेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘जवानों के तलाशी अभियान के दौरान इलाके में एक आतंकवादी छिपा हुआ मिला. इसके बाद हुयी मुठभेड में यह आतंकवादी मारा गया और इस तरह कल सुबह से जारी इस मुठभेड में अब तक कुल दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं.’’ इससे पहले, जवानों ने कल तडके माचिल सेक्टर के सरदारी नार में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को देखा.
आतंकवादियो को जवानों ने चुनौती दी ,जिन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद हुई मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गये आतंकवादी और उसके संगठन की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.