सपा का ब्राह्मण सम्मेलन 12 मई को
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी 12 मई को परशुराम जयन्ती के मौके पर “ब्राह्मण सम्मेलन” आयोजित करेगी. राज्य के मंत्री तथा सपा की ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि यह प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले […]
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी 12 मई को परशुराम जयन्ती के मौके पर “ब्राह्मण सम्मेलन” आयोजित करेगी.
राज्य के मंत्री तथा सपा की ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि यह प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले ब्राह्मणों का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा.सपा का ब्राह्मण चेहरा कहे जाने वाले पाण्डेय ने बताया कि पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस सम्मेलन के आयोजन के लिये उनकी, राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, शिवाकांत ओझा तथा विधायक ओम प्रकाश दुबे की सदस्यता वाली एक समिति का गठन किया है.
सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्य तेज नारायण पाण्डेय ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में बताया कि सपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में अयोध्या, काशी, मथुरा, चित्रकूट और वृंदावन के साधु, संत हिस्सा लेंगे.उन्होंने बताया, “यह कार्यक्रम ब्राह्मण समाज के लिये मील का पत्थर साबित होगा. इसमें समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.” राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक सपा इस कार्यक्रम के जरिये अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के “ब्राह्मण प्रेम” की काट खोजने की कोशिश करेगी, जिसके महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने के लिये जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं.