प्रधानमंत्री ने की आतंकवादी हमले की निंदा, कहा, बर्बर हमला हमें नहीं रोक सकता
फ्रेंकफर्ट :जम्मू क्षेत्र में दोहरे आतंकवादी हमले को उकसाने वाला एवं बर्बर कृत्य बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत ऐसे ताकतों को परास्त करेगा जो सीमा पार से प्रोत्साहन पाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत वार्ता प्रक्रिया को पटरी से उतरने नहीं देगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने […]
फ्रेंकफर्ट :जम्मू क्षेत्र में दोहरे आतंकवादी हमले को उकसाने वाला एवं बर्बर कृत्य बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत ऐसे ताकतों को परास्त करेगा जो सीमा पार से प्रोत्साहन पाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत वार्ता प्रक्रिया को पटरी से उतरने नहीं देगा.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाते समय सिंह ने कहा, शांति के दुश्मनों द्वारा यह एक और उकसाने वाली बर्बर कार्रवाई है. बैठक से इतर रविवार को वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, हम आतंकवादी खतरे से लड़ने और उसे परास्त करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं जिसे सीमा पार से लगातार प्रोत्साहन एवं बल मिल रहा है.
दोहरे आतंकवादी हमले में हथियारबंद तीन आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र में सैनिकों के वेष में आज एक थाने और सेना के एक शिविर पर हमला किया जिसमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल और छह सुरक्षाकर्मी सहित आठ लोग मारे गये. सिंह ने कहा, जम्मू-कश्मीर के हीरानगर थाने और सांबा में सेना के शिविर पर आज सुबह हुए हमले कि जितनी भी निंदा की जाये कम है.