चेन्नई : भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों ने भारतीय जलक्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ने के आरोप में छह श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है.एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तटरक्षक पोत आईसीजीएस विश्वस्त ने चेन्नई तट से उत्तरपूर्व में करीब 120 समुद्री मील ‘दुलाज लकमल’ पर अवैध तरीके से मछली पकड़ते हुए देखा.
नौका पर सवार छह श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और 450 किलोग्राम मछली को जब्त किया.