सियाचीन में शून्य से कम तापमान में जवानों ने किया योग

नयी दिल्ली : दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सियाचीन के जवानों ने भी -5 डिग्री तापमान में योग किया. थल सेना के जवानों ने बर्फ के ऊपर पर चटाई बिचा कर योग किया. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचीन ग्लेशियर में सुबह सूरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:54 PM

नयी दिल्ली : दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सियाचीन के जवानों ने भी -5 डिग्री तापमान में योग किया.

थल सेना के जवानों ने बर्फ के ऊपर पर चटाई बिचा कर योग किया. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचीन ग्लेशियर में सुबह सूरज के किरणों के पड़ने के साथ ही योग आरंभ कर दिया.
तीन सेनाओं के प्रमुख एयर मार्शल अरूप राहा, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन तथा थल सेना प्रमुख दलबीर सुहाग ने यहां राजपथ पर आयोजित योग समारोह में हिस्सा लिया. लद्दाख के पेंगाग त्सों में भी योग का अभ्यास हुआ. इस क्षेत्र का आधा हिस्सा भारत में तथा आधा हिस्सा चीन में पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version