23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित मोदी विवाद से बचते नजर आए जेटली, साधी चुप्पी

वांशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ललित मोदी मामले में काफी हद तक चुप्पी साधी और कहा कि स्वदेश में चल रहे विवाद पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहते. आईपीएल के पूर्व प्रमुख को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद के मामले में विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. इस मुद्दे पर […]

वांशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ललित मोदी मामले में काफी हद तक चुप्पी साधी और कहा कि स्वदेश में चल रहे विवाद पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहते. आईपीएल के पूर्व प्रमुख को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद के मामले में विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है.

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के बारे में और यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व आईपीएल प्रमुख की ब्रिटेन आव्रजन आवेदन का गुप्त रुप से समर्थन करने के आरोपों के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस्तीफा देंगी, जेटली ने कहा कि वह उन (ललित मोदी) पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
हालांकि एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि भाजपा नेता और वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह के साथ मोदी का 11 करोड रुपये का लेन देन वाणिज्यिक था. जेटली ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा मैं उन पर (ललित पर) कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन ,यह दोनों व्यक्तियों के बीच हुआ वाणिज्यिक लेनदेन है. वित्त मंत्री से पूछा गया था ललित मोदी और दुष्यंत सिंह के बीच हुए 11 करोड रुपये के लेनदेन को लेकर सरकार क्या कर रही है ? संवाददाता ने जेटली से यह भी पूछा कि क्या वसुंधरा राजे इस्तीफा देंगी और प्रधानमंत्री मोदी इस मुददे पर चुप क्यों हैं और क्या दुष्यंत को पार्टी से बाहर किया जाएगा.
जेटली ने जवाब दिया दोनों के बीच बरसों पुराने ऋण के लेन देन से सरकार का क्या संबंध हो सकता है, जो कि वाणिज्यिक लेन देन है और घोषित ऋण के लेनदेन में बैंकों से हर तरह की मंजूरी मिली हुई है. मीडिया में आई इस आशय की खबरों के बाद कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह हमलों के केंद्र में हैं कि उनकी कंपनी को वर्ष 2008 में ललित मोदी से निवेश में 11.63 करोड रुपये मिले.
ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मोदी की मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आरोपों के घेरे में हैं. भारत में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 49 वर्षीय ललित मोदी ब्रिटेन में रह रहे हैं. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मैच फिक्सिंग होने और सट्टेबाजी के आरोप लगने के बाद ललित मोदी वर्ष 2010 में लंदन चले गए थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें