रायपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष की सोच है कि एक या दो व्यक्ति देश चला सकते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी आम आदमी को साथ लेकर चलती है. गांधी ने आज बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में आदिवासी अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में दो सोच हैं, जिसमें कांग्रेस की सोच अधिकार की सोच है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि यहां के आम आदमी को अधिकार मिले और शक्ति मिले. यहां का आम आदमी ही यहां की सरकार और देश चलाता है. दूसरी ओर विपक्ष का सोचना है कि केवल एक या दो लोग ही देश चला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में विकास हो. लेकिन विकास के साथ साथ आम आदमी को अधिकार भी मिले. यहां के लोगों को भोजन का अधिकार मिले और शिक्षा का अधिकार मिले. यही कारण है कि देश में कांग्रेस की सरकार ने भोजन का अधिकार, शिक्षा अधिकार, सूचना का अधिकार और काम का अधिकार जैसे कानूनों बनाये जिससे आम आदमी की जिंदगी बेहतर हो.
गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में विकास के लिए करोड़ों रुपए भेजती है और यहां विकास दिख नहीं रहा है. यहां दो हजार की आबादी वाले गांव में एक 12वीं पास छात्र मिलता है. सैकड़ों लोग दस्त और दूसरी बीमारियों से मर रहे हैं. उन्होंने बस्तर जिले में झीरम घाटी हमले की घटना को लेकर कहा कि इस हमले में प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत ऐसे नेताओं की हत्या कर दी गई जो आम आदमी के लिए लड़ते थे. यह आम आदमी की आवाज को शांत करने की कोशिश है उन्हें कुचलने की कोशिश है.
सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चरण दास महंत, विधानसभा में विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता मोतिलाल वोरा और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. राज्य के बस्तर जिले में 25 मई को झीरम घाटी नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल समेत 31 लोगों की मौत की घटना के बाद किसी भी राजनीतिक दल की यह पहली सभा थी.