मुजफ्फरनगर दंगा: दो भाजपा विधायकों सहित दस के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज
लखनऊ: मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में अब तक भाजपा के दो विधायकों सहित दस अभियुक्तों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि आठ अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका लगाये जाने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस महानिरीक्षक(कानून एवं व्यवस्था)राजकुमार विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया है कि भाजपा विधायक संगीत सोम […]
लखनऊ: मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में अब तक भाजपा के दो विधायकों सहित दस अभियुक्तों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है, जबकि आठ अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका लगाये जाने की कार्रवाई चल रही है.
पुलिस महानिरीक्षक(कानून एवं व्यवस्था)राजकुमार विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया है कि भाजपा विधायक संगीत सोम के बाद आज इसके एक अन्य विधायक सुरेश राणा पर भी रासुका लगा दी गयी है.उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में अब तक कुल दस लोगों के विरुद्ध रासुका लगा दी गयी है और उन्हें इस संबंध में वारंट दिये जा चुके हैं, जबकि आठ अन्य के खिलाफ रासुका लगाने की कार्रवाई चल रही है.
विश्वकर्मा ने बताया कि दंगों के बाद से मुजफ्फरनगर एवं आसपास के जिलों में 1826 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जा चुके हैं, जबकि 2013 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.