बम की अफवाह, भाजपा रैली स्थल पर सुरक्षा कड़ी
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की आज यहां निर्धारित एक युवा रैली से पहले पुलिस को बम होने की सूचना दी गयी जो अफवाह साबित हुई.पुलिस ने बताया कि यह धमकी कल रात लगभग दस बजे सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में फोन करके दी गयी. […]
तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु): गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की आज यहां निर्धारित एक युवा रैली से पहले पुलिस को बम होने की सूचना दी गयी जो अफवाह साबित हुई.पुलिस ने बताया कि यह धमकी कल रात लगभग दस बजे सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में फोन करके दी गयी. धमकी में कहा गया था कि जहां भाजपा नेता रैली को संबोधित करना है वहां मंच पर एक बम रखा गया है और कोई भी इस विस्फोट को नहीं रोक सकता.
यह पूछे जाने पर की आप कौन बोल रहे हैं फोन करने वाले ने कहा कि बम रखने वाले लोगों में मैं भी शामिल हूं. आज शाम पार्टी की युवा शाखा द्वारा आयोजित इस रैली को मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं के संबोधित करने का कार्यक्रम है पुलिस ने बताया कि उसने पूरे इलाके की जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला और वे इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह फोन कहां से किया गया.
पुलिस ने रैली के आयोजन स्थल पर चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.