81 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 81 वर्ष के हो गये. इस समय वह फ्रेंकफर्ट से अमेरिका जा रहे हैं जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेंगे.सिंह के साथ जा रहे अधिकारियों एवं पत्रकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री को बधाई देने […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 81 वर्ष के हो गये. इस समय वह फ्रेंकफर्ट से अमेरिका जा रहे हैं जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेंगे.सिंह के साथ जा रहे अधिकारियों एवं पत्रकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों में गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता शामिल हैं.
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. ’’ सिंह को भेजे संदेश में जयललिता ने कहा, ‘‘आपके जन्मदिन के खुशी भरे अवसर पर मैं आपको गर्मजोशी से बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि यह दिन बार बार आये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ कई और वर्ष दे.’’ सिंह का जन्म 1932 में गाह बेगाल गांव में हुआ जो आजकल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हैं. विभाजन के समय उनका परिवार भारत आ गया था.