आतंकी हमले की वजह से पीएम ने नहीं मनाया जन्मदिन का जश्न

जम्मू-कश्मीर में हुए दोहरे आतंकी हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर आज किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं किया गया. सिंह आज 81 साल के हो गए. फ्रैंकफर्ट से वाशिंगटन के लिये रवाना होने पर सिंह ने एयर इंडिया के विशेष विमान में केक नहीं काटा. वह दिल्ली से वाशिंगटन जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 6:40 PM

जम्मू-कश्मीर में हुए दोहरे आतंकी हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर आज किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं किया गया. सिंह आज 81 साल के हो गए. फ्रैंकफर्ट से वाशिंगटन के लिये रवाना होने पर सिंह ने एयर इंडिया के विशेष विमान में केक नहीं काटा. वह दिल्ली से वाशिंगटन जाते समय जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में बीती रात रुके थे.

आतंकवादी हमलों के कारण विमान के भीतर फीका माहौल था. जम्मू-कश्मीर में हुए दोहरे आतंकी हमलों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित नौ लोगों की मौत हो गई. साम्बा में सेना के शिविर पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. अमेरिकी दौरे पर पहले कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने सादगी भरे अंदजा में केक काटा है. प्रधानमंत्री का जन्म 26 सितम्बर, 1932 को पाकिस्तानी पंजाब के गाह में हुआ था. सिंह को उनके साथ विशेष विमान में मौजूद अधिकारियों और पत्रकारों ने जन्मदिवस की बधाई दी.


प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों में गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता शामिल हैं. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. ’’ सिंह को भेजे संदेश में जयललिता ने कहा, ‘‘आपके जन्मदिन के खुशी भरे अवसर पर मैं आपको गर्मजोशी से बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि यह दिन बार बार आये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ कई और वर्ष दे.’’

Next Article

Exit mobile version