तलवार दंपति चाहता है डीएनए जांच के लिए खुखरी को इंग्लैंड भेजा जाए

गाजियाबाद: राजेश और नूपुर तलवार ने आज यहां सीबीआई अदालत में याचिका दायर की जिसमें जांच एजेंसी को यह निर्देश देने की मांग की गई कि वे उनके कंपाउन्डर कृष्णा के कमरे से बरामद तेज धार वाले हथियार ‘खुखरी’ को डीएनए नमूना हासिल करने के लिए इंग्लैंड में एक फॉरेंसिक लैब भेजें. राजेश और नूपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 9:02 PM

गाजियाबाद: राजेश और नूपुर तलवार ने आज यहां सीबीआई अदालत में याचिका दायर की जिसमें जांच एजेंसी को यह निर्देश देने की मांग की गई कि वे उनके कंपाउन्डर कृष्णा के कमरे से बरामद तेज धार वाले हथियार ‘खुखरी’ को डीएनए नमूना हासिल करने के लिए इंग्लैंड में एक फॉरेंसिक लैब भेजें.

राजेश और नूपुर तलवार के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने अदालत में एक ताजा याचिका दायर की है जिसमें जांच के लिए खुखरी को इंग्लैंड भेजा जाना है ताकि उससे डीएनए हासिल किया जा सके.’’ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल के तलवार दंपति की याचिका पर कल आदेश देने की संभावना है.17 सितंबर को लंदन के डीएनए विशेषज्ञ ने सीबीआई अदालत से कहा था कि खुखरी के हैंडल पर कुछ डीएनए पाया जाना अब भी संभव है.

आंद्रे सेमीखोदस्की ने अदालत से कहा था कि हैंडल में कुछ गड्ढे हैं और उससे डीएनए निकालना संभव है. मामले में अंतिम दलील निचली अदालत में आज से शुरु होने की संभावना थी लेकिन तलवार दंपति ने नए सिरे से याचिका दी.

आरुषि और तलवार दंपति का घरेलू नौकर हेमराज 15-16 मई 2008 की दरम्यानी रात को उनके नोएडा के जलवायु विहार स्थित आवास पर मृत पाए गए थे.

Next Article

Exit mobile version