नरेंद्र मोदी को डरा रहा है गुजरात दंगों का भूत: कांग्रेस

नयी दिल्ली: राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए यूपीए द्वारा सीबीआई के गलत इस्तेमाल के नरेंद्र मोदी के आरोप से चिढ़ी कांग्रेस ने आज यह कहते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चुटकी ली कि इससे साफ पता चलता है कि साल 2002 के गुजरात दंगों का भूत उन्हें डरा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 10:53 PM

नयी दिल्ली: राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए यूपीए द्वारा सीबीआई के गलत इस्तेमाल के नरेंद्र मोदी के आरोप से चिढ़ी कांग्रेस ने आज यह कहते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर चुटकी ली कि इससे साफ पता चलता है कि साल 2002 के गुजरात दंगों का भूत उन्हें डरा रहा है.

पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि गुजरात दंगों की जांच मुख्यमंत्री को डरा रही है. जेल में बंद उनके सहयोगियों ने बोलना शुरु कर दिया है और हर जगह उन्हें सीबीआई नजर आने की वजह यह हो सकती है. सीबीआई सिर्फ उन्हें ही याद आती है जो किसी अपराध में शामिल होते हैं. मुङो नहीं मालूम वह है या नहीं.’‘बब्बर ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब उनसे मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि अगला चुनाव कांग्रेस नहीं सीबीआई लड़ेगी. मोदी ने कांग्रेस पर सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था.

मोदी द्वारा लोगों को यह याद दिलाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेने पर कि आजादी के बाद राष्ट्रपिता चाहते थे कि कांग्रेस को भंग कर दिया जाए, इस पर बब्बर ने कहा, ‘‘जिस सोच ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया, वह वही सोच है जिस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप है.’‘बब्बर ने कहा कि मोदी ‘‘न तो पढ़ते हैं और न ही समझते हैं’‘. उन्होंने भोपाल में कल हुई रैली के दौरान मोदी और आडवाणी के बीच सब कुछ ठीक न होने पर भी चुटकी ली. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के जिस वरिष्ठ नेता के पांव वह छू रहे थे, उन्होंने चार-पांच बार उनसे मुंह फेर लिया.’‘

Next Article

Exit mobile version