आसाराम मामला: शिल्पी पुलिस हिरासत में भेजी गई
जोधपुर: जोधपुर की एक अदालत ने प्रवचन करने वाले आसाराम के छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन को गुरुवार को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम की वार्डन शिल्पी ने अदालत के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे एक दिन के लिए पुलिस हिरासत […]
जोधपुर: जोधपुर की एक अदालत ने प्रवचन करने वाले आसाराम के छिंदवाड़ा आश्रम की वार्डन को गुरुवार को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम की वार्डन शिल्पी ने अदालत के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था.
उसे जिला एवं सत्र अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. शिल्पी के वकील प्रदीप चौधरी ने कहा, ‘‘उसे आज जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.’‘शिल्पी ने निचली अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.