केरल सरकार का स्वाति पुरस्कार इस साल उस्ताद अमजद अली खान को
तिरुवनंतपुरम : संगीत के क्षेत्र में केरल सरकार का सबसे बडा सम्मान स्वाति पुरस्कार इस साल उस्ताद अमजद अली खान को भारतीय संगीत क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी अगस्त में प्रख्यात सितार वादक को यह सम्मान प्रदान करेंगे. केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसेफ ने इसकी घोषणा […]
तिरुवनंतपुरम : संगीत के क्षेत्र में केरल सरकार का सबसे बडा सम्मान स्वाति पुरस्कार इस साल उस्ताद अमजद अली खान को भारतीय संगीत क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी अगस्त में प्रख्यात सितार वादक को यह सम्मान प्रदान करेंगे. केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसेफ ने इसकी घोषणा की.
केरल संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष सूर्य कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति ने यह सम्मान अमजद अली खान को देने का फैसला किया. यह सम्मान विगत में पंडित जसराज, पंडित भीमसेन जोशी और उस्ताद बिस्मिल्ला खान को मिल चुका है. इस सम्मान में एक प्रशस्ति पत्र, एक लाख रुपये और एक ट्राफी दी जाती है.