अमृतसर में उडान भरते समय स्पाइस जेट विमान का टायर फटा
अमृतसर : स्पाइस जेट का 159 लोगों को ले जा रहा एक विमान आज रविवार शाम यहां अमृतसर हवाई अड्डे पर उडान नहीं भर पाया क्योंकि उडान भरते समय उसका टायर फट गया. गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय :राजासांसी: हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई जाने वाली यह उडान श्रीनगर से आयी थी और […]
अमृतसर : स्पाइस जेट का 159 लोगों को ले जा रहा एक विमान आज रविवार शाम यहां अमृतसर हवाई अड्डे पर उडान नहीं भर पाया क्योंकि उडान भरते समय उसका टायर फट गया. गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय :राजासांसी: हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुंबई जाने वाली यह उडान श्रीनगर से आयी थी और इसे यहां से शाम पांच बजे उडान भरनी थी.
सूत्रों ने बताया कि इस विमान ने रनवे पर जैसे ही चलना शुरू किया कि उसका एक टायर फट गया जिससे उडान को टाल दिया गया. चूंकि विमान बेहद धीमी गति से चल रहा था पायलट ने फौरन ब्रेक लगा दिया. हालांकि स्पाइस जैट के प्रवक्ता अजय जाफरान ने कहा कि विमान को बे में इसलिए वापस लौटने को मजबूर होना पडा क्योंकि उसके एक टायर में कम दबाव था.